दुबई की कंपनी शुरू कर सकती  है उज्जैन का बांदका स्टील प्लांट

– केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते से महाकाल में सांसद ने की चर्चा
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
दुबई की कंपनी उज्जैन के पास बांधका स्टील प्लांट को शुरू कर सकती है। इसके लिए खुद कंपनी ने इसे चालू करने की इच्छा जताई है। इसे लेकर
केंद्रीय इस्पात राज्‍यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्‍ते से महाकाल दर्शन के दौरान उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया की चर्चा भी हुई है।

जानकारी मिली है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व कंपनी स्टील प्लांट पर अपना प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है। क्योंकि सांसद फिरोजिया ने हाल ही में उज्जैन आए मंत्री कुलस्ते से इसके लोकार्पण को लेकर चर्चा की है। कुलस्ते को सांसद ने बताया कि यहां महाकाल लोक बनने के बाद से देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आना जारी है।

रोप-वे, मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर भी मंत्री से चर्चा  

सांसद फिरोजिया ने मंत्री को उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में नए प्रोजेक्ट प्रारंभ होने से लेकर चारों तरफ फोरलेन बनाए जाने और रोप-वे के साथ मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के संबंध में भी जानकारी दी। 

– 

You may have missed