नीमच जिले में बारिश मौसम जनित बीमारियों के साथ ही फैला आई फ्लू

नीमच। जिले में वर्षा काल के मौसम जनित बीमारियों में सर्दी बुखार के साथ कंजेक्टिवाइटिस आई फ्लू ने भी दस्तक दे दी है । मौसम में बदलाव से एडिनो वायरस आंख आने का खतरा बढ़ गया है। यह एक ऐसा वायरस है। जिसके प्रभाव से आंखें लाल व खुजली होना, जलन महसूस होने की समस्या होती है। चिकित्सा की भाषा में इसे कंजेक्टिवाइटिस कहा जाता है।
जिसमें बुखार, आवाज बैठना, नाक बहना आदि की समस्या सामने आ रही है। इस बीमारी के शहर के अस्पतालों में पीड़ित मरीज तेजी से पहुंच रहे है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज सरकारी जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे है। चिकित्सकों का कहना है कि हल्की बारिश के बाद गर्मी और हवा में नमी, उमस बढ़ने से इस बार आई फ्लू के मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। इस बीमारी में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी पीडित है। इसमें ठीक होने में छह से सात दिन का समय लग रहा है। आंखों के संक्रमण कंजेक्टिवाइटिस से बचने के लिए स्वच्छता के साथ उपाय करने का सुझाव दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा जारी पत्र अनुसार नीमच जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस बघेल द्वारा दी गई जानकारी मे बताया कि नेत्र संक्रमण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर में भी फैल रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां रखने। अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ अच्छी तरह धोएं संक्रमित व्यक्ति के आई ड्रॉप का उपयोग ना करने। भीड़ से बचने संक्रमण के संभावित स्थान तालाब व पुल पर जाकर नहाने से बचने को कहा है।