समरसता के संदेश को पूर्ण करती हुई संत रविदास जी महाराज की यात्रा निकली
बड़वानी। संत रविदास जी महाराज भव्य मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही समरसता संदेश यात्रा दूसरे दिवस का शुभारंभ साखी रिसोर्ट बड़वानी से हुआ। जहां पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने चरण पादुका का पूजन अर्चन कर यात्रा का प्रारंभ किया।
यात्रा जब बड़वानी शहर में निकाली गई तो विभिन्न धर्म एवं समाज के लोगों ने संत रविदास जी की चरण पादुका को नमन करते हुए फूलो की वर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया।
बस स्टेण्ड पर जन अभियान परिषद एवं प्रायवेट बस एएसो सिएशन के सदस्यों ने, अस्पताल चौक में बारी समाज एवं दरबार समाज ने, पुराना बस स्टेण्ड पर कुशवाह समाज एवं कहार समाज ने, एमजी रोड़ पर अग्रवाल समाज, ब्राम्हण समाज, स्वर्णकार समाज ने, मोटी माता चौराहा पर नगर पालिका बड़वानी ने एवं रोटरी स्कूल के पास वाल्मिकी समाज एवं चर्मकार समाज के लोगों ने चरण पादुका को नमन करते हुए यात्रा पर फूलो की वर्षा की।
विभिन्न धर्मो के लोगों ने की यात्रा में सहभागिता
यात्रा के दौरान गुरूद्वारे के बाहर सिक्ख समाज जनों ने, पुलिस थाना बड़वानी के सामने जैन समाज जनों ने, तुलसीदास मार्ग पर ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा चरण पादुका पर पुष्प अर्पित कर, नमन किया एवं यात्रा पर फूलो की वर्षा कर यात्रा में सम्मिलित हुए।
देखने को मिला अपार उत्साह
यात्रा के दौरान शहर में अपार उत्साह देखने को मिला यात्रा जब बड़वानी शहर के झण्डा चौक पहुंची तो युवतियों के दल ने सामूहिक नृत्य कर अनूठे अंदाज में अपने उत्साह को प्रकट करते हुए यात्रा का स्वागत किया। वही महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान महिलाएं भी युवतियों के साथ समूह में नृत्य करते हुए नजर आई ।
यह थे उपस्थित
यात्रा के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, यात्रा के प्रदेश प्रभारी श्री सूरज कैरो, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, यात्रा सह प्रभारी श्री सावन सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी, भाजपा जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, जनपद पंचायत बड़वानी उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति भूपेन्द्र गोयल, जिला यात्रा प्रभारी श्री भागीरथ कुशवाह, नगर पालिका बड़वानी उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, जिला यात्रा सह प्रभारी मोहन चितावले, प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा भगवती प्रसाद शिंदे, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, मण्डल अध्यक्ष कृष्णा गोले, गणमान्यजन नंदकिशोर पाटीदार, सुभाष जोशी, नितेश खाण्डेकर, देवेन्द्र शिमले, राजा परिहार सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जिले के ग्राम गोलपाटी वाड़ी निवासी श्रीमती निम्बुबाई पति जितेन्द्र की मृत्यु कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन की मोटर में लगे बेल्ट में साड़ी व बाल आने से हो जाने पर उसके निकटतम परिजन पति श्री जितेन्द्र पिता डोगीराव को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत स्वीकृत की है।