पिपलियामंडी। नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष लाला परमार जिला सचिव विष्णु ररोतीया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करी। लाला परमार ने कमलनाथ से आग्रह किया आपके मुख्यमंत्री बनते हैं मध्यप्रदेश में रोडवेज बसों को पुन: चालू की जाए और पुलिस अधिकारियों की ग्रेड पे 280 की जाए। इसी प्रकार विष्णु ररोतीया ने विधानसभा क्षेत्र को लेकर विशेष चर्चा की।