कृषि मंडी में तेज बारिश से किसानों की खुले में उपज भीगी
नीमच। शहर व जिले में शुक्रवार को अचानक दोपहर के समय तेज बारिश हुई जिसस कृषि उपज मंडी में किसानों की खुले में रखी उपज भीग गई । अचानक लंबे समय के बाद नीमच में दोपहर मे अचानक हुई तेज बारिश की वजह से नीमच कृषि उपज मंडी में उपज बेचने आए कई किसानों की उपज पानी में भीग गई। जो किसान पॉलिथीन या तिरपाल लेकर आए थे। उन्होंने अपनी उपज को भीगने से बचा लिया। जबकि कई किसानों की खुले में रखी हुई उपज पूरी तरह से भीग गई। इसके बाद किसानों में मंडी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। तेज बारिश से मंडी में किसानों की लहसुन, सोयाबीन और गेहूं की फसल खराब हो गई। किसानों ने कहा- मंडी के शेड में व्यापारियों का माल पड़ा रहता है। किसानों ने इसके लिए मंडी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना था,कि शेड की कमी के चलते इस तरह के हालात आए दिन बनते रहते हैं। कुछ किसानों का कहना था कि शेड में व्यापारियों का भी माल पड़ा रहता है। ऐसे में उन्हें जगह नहीं मिलती है। किसानों को मजबूरन खुले में उपज का ढे़र लगाना पड़ता है। बारिश में भीगी उपज का दाम काफी कम मिलेगा। इससे किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं, मामले पर मंडी प्रशासन की अपनी ही दलील है। उनका कहना है कि किसानों को प्रतिदिन एनाउंसमेंट के माध्यम से आगाह किया जाता है कि वे खुले में अपना उपज का ढेर नहीं लगाए। लेकिन किसान खुले में ढेर लगा देते है।