जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में 146 टीमों ने भाग लिया

नगर प्रतिनिधि
मन्दसौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के सभागार में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले की शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं की 146 टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई प्रथम चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा द्वितीय चरण में आॅडियो विजुअल राउंड का आयोजन किया गया । प्रथम चरण में लिखित प्रश्नोत्तरी के आधार पर सर्वाधिक अंक पाने वाली ६ टीमों का चयन किया गया। द्वितीय राउंड में इन छ: टीमों द्वारा भाग लिया।
राज्य स्तर से प्रशिक्षित क्विज मास्टर डॉ सुनीता गोधा प्राचार्य कन्या उ. मा. वि .पिपलिया स्टेशन ने 10 राऊण्ड में विद्यार्थियों को क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित करवाया। सभी टीमों को राज्य स्तर से प्राप्त प्रमाण पत्र, पर्यटन हेतु कूपन एवं मैडल प्रदान किए गए साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही टीम की संस्था को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विद्यार्थियों से कहा कि वे निरंतर पढ़ाई करे तथा अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं एवं अपने विद्यालय परिवार का एवं जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित भी करें । इस दौरान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा सभापति सुनीता भावसार, प्रतियोगिता के नोडल डॉ. जे.के. जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अशोक रत्नावत भी उपस्थित थे।