मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण
मन्दसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी में 2 अगस्त को आगमन को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुनानिया ने पिपल्यामंडी सभास्थल का निरीक्षण किया। उन्होनें बादरी हेलीपैड, टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर, ज्योतिबा फुले चौराहा, राजा टोडरमल जी की अनावरण होने वाली मूर्ति, गांधी चौराहा सहित सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।