श्री जगदीश मन्दिर में 56 भोग महोत्सव 2 अगस्त को होगा
मन्दसौर। अधिक मास के उपलक्ष्य में आगामी 2 अगस्त बुधवार को जीवागंज जगदीश मंदिर में 56 भोग महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। सायंकाल 6 से रात्रि 10 बजे तक छप्पन भोग के दर्शन होंगे। जगदीश विलास में छप्पन भोग की सामग्री निर्माण का कार्य भट्टी पूजन के साथ आरंभ हुआ। पूजन विधि पं.कुबेर कांत त्रिपाठी ने संपन्न की। इस अवसर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर जनकुपुरा पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, सचिव सुरेंद्र त्रिवेदी व नंदकिशोर शर्मा, रमेशचंद्र उपाध्याय, गोपाल भट्ट, कृष्णचंद्र शर्मा, ब्रजेश जोशी, बाबा पंचोली, डॉ.दिनेश तिवारी, राजेंद्र चाष्टा आदि उपस्थित थे।