कांग्रेस कार्यकर्ता विष्णु चंद्रवशी का निधन

नीमच। उपनगर ग्वालटोली निवासी पत्रकार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता विष्णु चंद्रवंशी का उपचार के दौरान उदयपुर में निधन हो गया। स्वर्गीय रामसिंह चंद्रवंशी के पुत्र, अजय व कैलाश, मुकेश के बड़े भाई, मयंक, आयुष के पिता विष्णु चंद्रवंशी का दुखद निधन 28 जुलाई को हो गया। आकस्मिक निधन से परिजनों व रहवासी क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।जिनकी अंतिम यात्रा 29 जुलाई शनिवार सुबह निज निवास- कृष्ण चौक ग्वालटोली से स्कींम नंबर-36 स्थित मुक्तिधाम ले जाई जाएगी। चंद्रवंशी के निधन पर उनके निवास पर बड़ी संख्या में मित्रगन समाजजन व नेतागण पहुंचे।

Author: Dainik Awantika