टॉप 10 लिस्टेड में पांचवा आरोपी गिरफ्तार
मदन्सौर। जिले के दलौदा थाना पुलिस ने फरार वारंटी आरोपी संजय उर्फ कबाड़ी सेठ पिता गोविन्दसिंह शक्तावत उम्र 38८ वर्ष निवासी कोठड़ी थाना अरनोद राज. को गिरफ्तार किया। आरोपी जिले के टॉप 19 लिस्टेड वारंटी होकर पांच हजार रू. का इनाम है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने जिले में टॉप 10 आरोपियों को चिन्हित कर जिले के थाना प्रभारियों को उनकी धरपकड़ करने हेतु आदेश दिया है। इसी तारतम्य में उक्त लिस्टेड पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया।