स्मैक का नशा करते आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर। जिले के सुवासरा के रेल्वे नाले के पास पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक पीते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी अय्याज उर्फ भय्यू पिता अजीत निवासी ग्राम बसई से स्मैक पीने की जली पनी आदि सामान जप्त किये। गुरुवार को सुवासरा थाने पर इस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/27 में प्रकरण दर्ज किया।