पुलिस ने एक युवक से सट्टा उपकरण व नगदी जब्त किया
मन्दसौर। स्थानीय महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड सब्जी मण्डी मंदसौर पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा उपकरण व नगदी 28 हजार 500 रुपये. जप्त किये। मंदसौर कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी वसीम पिता रसीद खां उम्र 28 वर्ष निवासी नयापुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल में लिखे सट्टे का हिसाब व उक्त नगदी जप्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4 क सट्टा अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।