कार की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
मन्दसौर। बीती रात में जिले के सीतामऊ मंदसौर रोड़ पर विजय पैलेस के सामने सीतामऊ पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक पर सवार युवक किशोर पिता शंकरलाल पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी तितरोद की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण में कार नं. एमपी 14 सीडी 1450 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए में प्रकरण दर्ज किया।