शासकीय महाविद्यालय का स्वर्ण जंयती वर्ष मनाया
बड़नगर । महाविद्यालय ने शासकीय महाविद्यालय के रूप मे अपने 50 वर्ष पूर्ण कर स्वर्ण जंयती वर्ष मनाया। महाविद्यालय में इस अवसर पर वर्तमान स्टाफ और पूर्व कार्यरत स्टाफ का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय भवन पर रोशनी कर सजाया गया। समस्त कार्यरत महाविद्यालय परिवार द्वारा पूर्व में इस महाविद्यालय में कार्यरत रहे सदस्यों को महाविद्यालय में आंमत्रित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. लक्ष्मण चेलाणी ने की। मिलन समारोह में पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षविद प्रो. बालकृष्ण कुमावत, प्रो. देवीलाल अवस्थी, प्रो. आर.एल. जैन, प्रो. डॉ. एम. एल. चौधरी, प्रो. आर.बी.कोट, प्रो. एम. एल. शर्मा, डॉ. हरिमोहन धवन, इतिहासकार प्रो. डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, प्रो. व्हाय. एस. इन्दुरकर, प्रो. डॉ. सुमन जैन, आर. के. कौरव (क्रीड़ा अधिकारी), प्रो. प्रेमचन्द्र त्रिवेदी, प्रो. डॉ. हेमलता चौहान, लालसिंह ठाकुर, सुरेश राणे एवं समस्त वर्तमान स्टाफ सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील उदीवाल ने तीन प्रिन्टर्स अपनी ओर से महाविद्यालय को भेट किये एवं प्रतिवर्ष 25 जुलाई को 51 हजार रुपएं महाविद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की।
इसके लिये वर्तमान प्राचार्य लक्ष्मण चेलाणी एवं पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण कुमावत ने प्रो. सुनील उदीवाल का सभी के समक्ष अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
प्रो. हीना माथुर एवं प्रो. तनुजा श्रीवास्तव ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। समस्त आगन्तुक आत्मजनों का एवं वर्तमान महाविद्यालय परिवार का परिचय के साथ महाविद्यालय के जीवन सफर का सिंहावलोकन प्राचार्य प्रो. लक्ष्मण चेलाणी ने प्रस्तुत किया। वर्तमान महाविद्यालय परिवार ने पूर्व सदस्यों का आत्मीय स्वागत टुप्पटा एवं माला पहनाकर किया। संचालन प्रो. यजुवेन्द्र धाकड़ ने किया एवं आभार वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. सुनील उदीवाल ने माना।