21 अगस्त को शाही सवारी निकलेगी, बैठक सम्पन्न
सारंगपुर। भूत भावन महादेव की भक्ति एवं उपासना के पवित्र , पावन श्रावण मास में पढने वाले सोमवार 21 अगस्त महादेव की शाही श्रावण सवारी गाजे-बाजे और राजसी ठाठ बांट के साथ निर्धारित मार्ग से भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण को निकलेगी। इसकी तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक स्थानीय बटेश्वर महादेव मंदिर गांधी पार्क पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय ने की। मंडल अध्यक्ष ने बताया इस आयोजन को लेकर विभिन्ना व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सदस्यों को सौंपी गई। मंडल सदस्यों ने व्यापक जिम्मेदारियों की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह भी बताया इस बार और भव्य रूप श्रावण सवारी का रहेगा। जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसके लिए सर्वसम्मति से श्रावण सवारी प्रभारी युवा, कर्मठ पार्षद राकेश पुष्पद को नियुक्त किया गया। मंडल अध्यक्ष विजयवर्गीय ने नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालु भक्तजन से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ परामर्श, सलाहकार पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन मंडल सचिव जितेंद्र सोलंकी ने