वन विभाग की प्रातड़ना से तंग आकर आदिवासियों ने दिया ज्ञापन
देवास। जिले के ग्राम गोदना के आदिवासियों की समस्या एवं बार-बार वन विभाग द्वारा प्रताड़ित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने ग्रामीणजनों के साथ जिलाध्यक्ष इंदसेनराव निमोणकर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री निमोणकर ने बताया कि कांटाफोड़ अंतर्गत ग्राम गोदना में गोंड आदिवासी कई वर्षो से बरसात व ठण्ड में रेवेन्यु की जमीन पर निवास करते हुए पट्टे की मांग करते आ रहे है। उक्त जमीन पर राव साहब का अधिकार था। लेकिन वन विभाग ने उसे अपने कब्जे में करते हुए आदिवासीयों को डरा धमकाकर वहां आने-जाने से रोक दिया। इस जमीन पर कई वर्षो से आदिवासी अपनी जीविका चला रहे है। वन विभाग द्वारा बार-बार प्रातड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कि है कि जल और जंगल आदिवासीयो का है। उसके बावजूद यहां के कर्मचारी और मैडम आदिवासीयों को जंगल में आने से रोकते हुए भगा रहे है। जो कि आदिवासियों के साथ अन्याय है। ग्राम गोदना के आदिवासियों को रेवेन्यु की जमीन पर शीघ्र पट्टा दिया जाए, जिससे वे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।