जनपद पंचायत में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
महिदपुर । जनपद पंचा यत महिदपुर में जनपद पंचायत क्षैत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंचों पंचायत सचिवों तथा सहायक सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न हुआ दो चरणों में संपन्न हुए एक दिव सीय प्रशिक्षण में जिला मुख्यालय प्रशि क्षकों ने सरपंचों पंचायत सचिवों सहा यक सचिवों को जिम ई ग्राम स्वराज के संयुक्त इंटरफेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी दो चरणों में संपन्न हुए प्रशिक्षण में विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्वाचित महिला सरपंच भी बड़ी संख्या में मौजू द रही।