सचिन पायलट से भेंट

मक्सी। राजस्थान के टोंक में स्थित रेस्ट हाउस पर गुर्जर समाज के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ सौजन्य भेंट हुई तथा इस अवसर पर पायलट को पूज्य पिताजी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मक्सी में हुई आमसभा की तस्वीर भेंट की।

Author: Dainik Awantika