आई फ्लू इंफेक्शन की चपेट में आ रहे लोग

सारंगपुर।  आसपास के जिले सहित सारंगपुर क्षेत्र में भी इन दिनों आई फ्लू इन्फेक्शन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। सिविल अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 100 से 150 मरीज आई फ्लू से प्रभावित इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डा. मनीष चौहान ने बताया कि वर्षा के मौसम में जब बरसात थम जाती है। उमस नमी की वजह से आई इन्फेक्शन से आई फ्लू रोग तेजी से फैलने लगता है। हालात यह है कि हर घर में 2 से 3 लोग आई फ्लू की चपेट में है। सामान्य दिनों में जहां नाम मात्र के मरीज आते थे। लेकिन वर्तमान में 100 से 150 मरीज आई फ्लू इन्फेक्शन के इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।