कहीं पानी गिरा तो कहीं धूल उड़ती रही रुठ रहा मानसून, अलर्ट के बाद भी नहीं बरसे मेघ
सारंगपुर । सारंगपुर क्षेत्र में पिछले तीन- चार दिनों में वर्षा नहीं हो रही है। मौसम विभाग ने जिले में वर्षा अलर्ट जारी किया था लेकिन मानसून रुठा रहा और वर्षा नहीं हुई। इन दिनों मौसम की बेरुखी चल रही है। लोगों को तेज वर्षा होने का इंतजार है। हालांकि कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो रही है। बीते 24 घंटे में तहसील क्षेत्र में शून्य मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जबकि क्षेत्र में कही-कही वर्षा हुई जिसमें पड़ाना, पाडल्या, मऊ ऐसे कई स्थान हैं जहां पर वर्षा हुई जबकि कई कस्बे एवं गांवों में धूल उड़ती रही। जबकि कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हुई।
प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक धूप-छांव जैसी स्थिति बन रही है। जिसके कारण से लोगों को उमस भरी गर्मी के कारण परेशानी हो रही है।शुक्रवार को सुबह के समय शहर में कुछ देर वर्षा हुई लेकिन क्षेत्र के ज्यादातर हिस्से में हल्के बादल छाए रहे। साथ ही सुबह से ही उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा।