5 अगस्त को विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन

महिदपुर।   इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में महिदपुर विधानसभा में विधायक कप का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान के उपस्थिति में 5 अगस्त को कबड्डी का आयोजन कृषि उपज मंडी महिदपुर में किया जाएगा जिसमें बालक और बालिक वर्ग में खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। दोनों वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार,11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार, तृतीय पुरस्कार 2500 चतुर्थ पुरस्कार में 2500 राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता में उम्र का कोई प्रावधान नहीं होगा। इसमें हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने खिलाड़ी अपनी टीम के पंजीयन हेतु ब्लाक समन्वयक रागिनी टांक से संपर्क करें। यह जानकारी ब्लाक समन्वयक रागिनी टांक ने दी।

Author: Dainik Awantika