विधायक चौहान ने बैठक लेकर रूपरेखा बनाई श्री संत शिरोमणि रविदास यात्रा 31 जुलाई को आएगी
महिदपुर । संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल संरक्षण के लिए जनजागरण अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। ऐसे में पूरे मध्यप्रदेश में संत शिरोमणि रविदास की यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा महिदपुर विधानसभा में 31 जुलाई को आएगी। जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान एसडीएम सत्यनारायण सोनी और जनपद सीईओ प्रियंका टैगोर मौजूद रहे।
विधायक बहादुर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की 31 जुलाई को महिदपुर विधानसभा के गांव महिदपुर रोड से यह यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा गोगापुर होते हुए बरूखेड़ी, डेलची बुजुर्ग, बंजारी, चितावद फंटा, महिदपुर, जवासिया, खेड़ाखजुरिया, मुंडलीदौत्रु, राघवी, घोंसला में समाप्त होगी। यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकलेगी। साथ ही विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रा का स्वागत सम्मान किया जाएगा। विधायक चौहान ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों की बैठक ली है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। इसके साथ ही यात्रा 31 जुलाई को कृषि उपज मंडी में रुकेगी। जहां पर धर्म सभा का आयोजन होगा। बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी, हाकम सिंह आंजना, निधि पटेल, सहित गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।