सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, दम्पती घायल

ब्यावरा।  शहर के समीप कीलखेड़ा जोड़ के पास दो बाइक आपस में टकरा गई इस हादसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगीलाल पिता गुलाब सिंह 70 साल निवासी लहरची बाइक से जा रहा था उसी दौरान सामने से अमरसिंह पिता कालू और उनकी पत्नी रामकन्या बाइक से आ रहे थे दोनों बाइक आपस में टकरा गई जिस कारण मांगीलाल की मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika