जन अभियान परिषद ने शमशान सेट मलोड़ा रोड पर पौधारोपण

भाटपचलाना। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के तहत तहसील विधिक सेवा समिति बड़नगर एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत विभाग कार्यालय भाटपचलाना एवं शमशान सेट मलोड़ा रोड पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील मालवीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति बड़नगर व अंकित श्रीवास्तव, न्यायाधीश श्री जयेश आचार्य अध्यक्ष अभिभाषक संघ बड़नगर, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय, पत्रकार मोहन सोलंकी, जनपद सदस्य रौनक जैन, मेडिकल आॅफिसर अनिल पाटीदार, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मोगिया, भाजपा नेता हुकुमचंद चौधरी, वासुदेव रावल, नवांकुर संस्था के इंदर सिंह व अर्जुन सिंह डोडिया किलोली, जितेंद्र राठौर भुवासा, गणेश सिसोदिया दंत्रावा आदि के साथ प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण जन आदि की उपस्थिति में दोनों स्थानों पर पौधारोपण किया। आभार प्रदीप गुप्ता व संचालन दिनेश पाठक ने किया