लायंस क्लब इंटरनेशनल सारंगपुर का शपथ विधि समारोह आज
सारंगपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल सारंगपुर का वर्ष 2023-24 का शपथ विधि समारोह रेयांश आज आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लायंस क्लब के सचिव विनय कुमार मकोडिया ने बताया कि नवीन अध्यक्ष लायन नितिन परिहार एवं उनके संचालक मंडल को शपथ दिलाने शपथ अधिकारी के रूप में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ ला प्रवीण वशिष्ठ उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, विशेष अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की शोभा बढाने विशेष तोर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर काव्यपाठ कर चुके कवि ला अशोक भाटी भी उपस्थित रहेंगे। समारोह मे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। गरिमामय कार्यक्रम 29 जुलाई सायंकाल 6.30 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त आयोजन में लायंस क्लब सारंगपुर के अलावा लायंस क्लब पचोर एवं लायंस क्लब खिलचीपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।