फसल बीमा पंजीयन कराने के अंतिम 3 दिन शेष
तराना। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2023 हेतु बीमा कराने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई है। कृषि विस्तार अधिकारी मानवीर सिंह तोमर ने बताया कि फसल बीमा कराने में मात्र 3 दिन शेष है किस बैंक में किसानों का केसीसी बना है वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी संबंधित बैंक में जाकर देवें और युवा डिफाल्टर के साथ अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही बैंक में फॉर्म जमा कराएं जिससे उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके। सोयाबीन बीमित राशि रुपए 47 हजार प्रति हेक्टेयर एवं मूंग उड़द अरहर के लिए बीमित राशि रुपए 26,800 तय की है। इस राशि पर 2 परसेंट प्रीमियम जमा की जाना है सोयाबीन के लिए प्रीमियम राशि 940 प्रति हेक्टेयर एवं मूंग उड़द अरहर के लिए प्रीमियम राशि रुपए 536 प्रति हेक्टेयर जमा की जाना है
कृषि उपज मण्डी में
3 दिन अवकाश रहेगा