3 दिन अवकाश रहेगा

महिदपुर। कृषि उपज मंडी सचिव आश्विन सिन्हा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि समस्त किसान बंधुओं को सूचित किया जाता है, आज 29 जुलाई को मोहरम (शासकीय अवकाश) एवं दिनांक 30 जुलाई को साप्ताहिक अवकाश एवं 31 जुलाई को संत रविदास समरसता यात्रा का कार्यक्रम मंडी प्रांगण में आयोजित होने से मंडी में 3 दिन नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान भाई उक्त अवकाश दिवस में अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावे।