एनजीएम ग्रुप बड़वानी द्वारा सुंदरकांड की भव्य प्रस्तुति दी गई
मनावर। नवमी के दिन सायंकाल मे जयपाल सिंह चावड़ा बीजेपी विधानसभा मनावर के प्रभारी एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के ने गुरुदेव के दर्शन किए। एनजीएम ग्रुप बड़वानी द्वारा सुंदरकांड की भव्य प्रस्तुति दी गई एवं गुरु चालीसा (बाबाजी) का पाठ किया गया।
मनावर से एस पाटीदार।
श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,श्रीअंबिका आश्रम श्री बालीपुर धाम में शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी ,नवमी को दुर्गा सप्तशती के अध्याय 1 से 13 अध्याय तक ब्राह्मणों के टीम के द्वारा किए गए ।पश्चात नवार्ण मंत्र , क्षमा प्रार्थना एवम देव क्षमापराधन स्तोत्र किया गया। भरकोले का भोग लगाया गया। श्रीयोगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज द्वारा 101 कन्याओ का पूजन किया । मिठाई , फल एवम वस्त्र दिए गए । नवार्ण मंत्र एवम क्षमा प्रार्थना की गई। पंडित बंटी महाराज के आचार्यतत्व में हवन हुआ।
बीजेपी के मनावर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने गुरुदेव के दर्शन किए ।दर्शन के पश्चात आश्रम की गतिविधिया तथा वेदोक्तरीति से हवन देखकर काफी उत्साहित एवम प्रभावित हुए। उन्होंने गुरुदेव श्री श्री योगेश जी महाराज को भी इंदौर आमंत्रित किया।श्री महाराज जी द्वारा उन्हें फल ,सुखा मेवा, श्रीफल ,शाल,वस्त्र एवम अन्य वस्तुए भेंट की। मनावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायिका एवं कैबिनेट मंत्री तथा इस क्षेत्र की कद्दावर नेता श्रीमति रंजना बघेल को भी सम्मानित किया।
रात्रि कालीन समय में एन. जी .एम. ग्रुप बडवानी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई। गुरु चालीसा (बाबा जी) का पाठ संगीतमय ग्रूप द्वारा किया गया। ग्रुप के निर्देशक श्री मुकाती जी एवं बाल कलाकार हिमानी यादव को गुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान दिये। । श्रीमती रंजना हम्मड (वास्केल) ने गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी ,सिरवी समाज के प्रमुख श्रीपन्नालाल गहलोत का इस कार्यक्रम मे अहम योगदान रहा।उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।
रिपोर्ट कोशिक पंडित