भालू की कुए में गिरने से हुई मौत
नेपानगर। शुक्रवार को जिले की खकनार तहसील के ग्राम खापरखेड़ा में एक किसान के खेत में भालू की गिरने से मौत हो गई। इसकी सूचना वन विभाग को मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। शाम करीब 6 बजे भालू को कुए से बाहर निकाल लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने भालू को बाहर निकाला, पोस्टमार्टम कर जांच कराएंगे…
एसडीओ अजय सागर ने बताया शुक्रवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी खकनार ने जानकारी दी कि खकनार रेंज के तहत आने वाली बीट सामरिया के गांव खापरखेड़ा में एक किसान के खेत के कुए में भालू मृत पाया गया है। सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया। भालू को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट धनराज पाटील