महाकाल की सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक पर मुस्लिम समुदाय ने खुद मांग की है कार्यवाही की
उज्जैन। मुस्लिम युवती के साथ मारपीट के मामले में आज पुलिस कंट्रोल रूम पर मुस्लिम समाज जन और कांग्रेस कि नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या घेराव करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मुस्लिम समुदाय ने पुलिस अधीक्षक से मुस्लिम समाज के युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इधर पुलिस अधीक्षक ने भी उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन इस दौरान प्रदर्शन के चलते एक मुस्लिम समाज के युवक ने धरने के दौरान बीच में खड़े होकर कह दिया कि दम है तो बाबा महाकाल की सवारी निकाल कर बताओ ।
विडिओ…जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी की उसी दौरान कुछ मुस्लिम समाज जनों ने उसे धरने से तुरंत तत्काल बाहर निकाला..वरिष्ठ नेता और मुस्लिम समाज जनों ने उसे लताड़ भी लगाई।
बस फिर क्या था इसका वीडियो वायरल हुआ और हड़कंप मच गया इधर मुस्लिम समाज के शहर काजी एवं कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने खुद स्वयं इस वीडियो वायरल पर बयान दिया है की । जिस किसी ने भी इस तरह का बाबा महाकाल की सवारी पर यदि टिपण्णी की है। तो हम कुछ चाहते हैं उस पर सख्त कार्रवाई हो धर्म सबके लिए एक है और किसी की धार्मिक आस्थाओं को यदि कोई भी ठेस पहुंचाता है तो हम खुद उस पर उचित कार्यवाही की मांग करते हैं ।
शहर काजी….महाकाल की सवारी पर बयांन देने वाले की घोर निंदा..हम कुछ चाहते हैं उस पर सख्त कार्रवाई हो
यही नहीं इस तरह के युवक लोग यदि शांति माहौल को भंग करते हैं तो उन पर भी कड़ी कार्यवाही हो । इधर नेत्री नूरी खान ने बयान दिया है कि बाबा महाकाल की सवारी रोकने का किसी में दम नहीं यहां महाकाल की नगरी है इधर वायरल वीडियो पर भी पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया है और जिस किसी युवक ने बीच भीड़ में इस तरह का बयान दिया उस पर कार्रवाई करने की तैयारी पूरी कर ली । क्योंकि मुस्लिम समाज जन खुद चाहता है कि इस तरह के बयान बाजी करने वालो पर कार्रवाई हो इधर धरने के दौरान युवक ने जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी की उसी दौरान कुछ मुस्लिम समाज जनों ने उसे धरने से तुरंत तत्काल बाहर निकाला यही नहीं वहां मौजूद वरिष्ठ नेता और मुस्लिम समाज जनों ने उसे लताड़ भी लगाई।