वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी वेस्टविंडीज ने टीम इंडिया को हराया
बारबाडोस। वेस्ट इंडीज ने केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। जवाब में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। शाइ होप मैन आॅफ द मैच रहे। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला बुरी तरह उलटा पड़ गया, क्योंकि विश्व कप टीम के दावेदार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाए। टीम 40।5 ओवर में 181 रन पर सिमट गई।