इंदौर में सेहरे से सजकर निकला सरकारी ताजिया

 सौहार्द्र की खुशबू से महका राजवाड़ा

इंदौर। सेहरे से सजकर सरकारी ताजिया शुक्रवार को शहादत की रात इमामबाड़ा से निकला। कई टन वजनी ताजिया को लेकर युवा संभलते हुए चल रहे थे। इस दौरान धूप और लोबान के साथ सौहार्द्र की खुशबू से राजवाड़ा महक रहा था। सरकारी ताजिये के पीछे शहरभर के छोटे और बड़े ताजिये कतारबद्ध होकर चल रहे थे। पीछे-पीछे हजारों लोगों का कारवां था। साथ ही ताजिये के नीचे से गुजरकर लोग मन्नत भी मांग रहे थे।
मोहर्रम की 9 तारीख पर शहरकाजी डा. इशरत अली व सरकारी ताजिया इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन कुरैशी ने फातेहा पढ़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर ताजिये को रवाना किया। हुसैन या हुसैन के नारों के बीच ताजिया राजवाड़ा, खजूरी बाजार, सीतलामाता बाजार, नृसिंह बाजार, जवाहर मार्ग, यशवंत रोड होते हुए रात को को वापस इमामबाड़ा पहुंचा।