बीकाम की छात्रा ने की आत्महत्या

 

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में 20 वर्षीय स्नेहा यादव ने गुरुवार शाम को फांसी लगा ली। स्वजन के मुताबिक, स्नेहा ने सभी को चाय बनाकर पिलाई और फिर कमरे में जाकर फांसी लगा ली। उसे किसी तरह का कोई तनाव नहीं था। पढ़ाई में भी अच्छी थी। हमें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया। वह बीकाम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस छात्रा के मोबाइल की जांच कर रही है।

Author: Dainik Awantika