भव्य भगवा ध्वज यात्रा निकाली गई, जगह-जगह हुआ स्वागत
मंडलेश्वर। श्री कालेश्वर महादेव मंदिर महेश्वर से श्री खाटू श्याम मंदिर माचलपुर तक श्री खाटू श्याम के चरणों में भव्य ध्वज यात्रा शनिवार सुबह 7 बजे कालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ की गई। पैदल यात्रा में सैकड़ों भक्तो ने हिस्सा लिया। मंडलेश्वर में बड़वाह रोड पर यात्रा का स्वागत किया गया। भक्तों द्वारा अल्पाहार करवाया गया। यात्रा का विशेष आकर्षक दिव्य दरबार, डीजे, ढोल व बग्गी रही। यात्रा पश्चात माचलपुर में जय्यू महाराज द्वारा भजन-कीर्तन का समारोह माचलपुर नरेश अलबेली सरकार के चरणों में आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्याम प्रेमियों ने खूब आनंद लिया।