जनपद सदस्य पटेल ने क्षेत्र में मांगलिक भवन की सौगात दी

रतलाम। ग्रामीण के गांव बांगरोद के युवा जनपद सदस्य हरीश पटेल ने अपने क्षेत्र में दी बड़ी सौगात ग्राम पंचायत बांगरोद के वार्ड क्रमांक 2 राजीव नगर मैं करीब 400 से 500 गरीब परिवार की एक ऐसी आबादी है। जिनके मांगलिक कार्यक्रम व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए कोई मांगलिक भवन नहीं था और पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधि आए और चले गए, लेकिन इस आबादी पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। लेकिन वार्ड क्रमांक 5 के जनपद सदस्य द्वारा वर्ष 2022 23 की 15 वित्त की राशि जनपद निधि से 10 लाख रुपए अनटाइट राशि स्वीकृत कराकर एक मांगलिक भवन की सौगात दे दी। जनपद सदस्य हरीश पटेल ने कहा मेरा क्षेत्र मेरा परिवार है और उनके हर सुख दुख में मैं हर पल साथ खड़ा हूं।