एक्सीलेंट एकेडमी मंडलेश्वर में चुनाव प्रक्रिया संपन्न
मंडलेश्वर । स्थानीय संस्था एक्सीलेंट एकेडमी, मंडलेश्वर छात्रों के उत्साह और उमंग से सराबोर हो गया, जब हेड बॉय और हेड गर्ल चुनाव में छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपना वोट डाला। इस पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वप्रथम विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन फॉर्म प्रेषित किया। इसके बाद इन्हें अपनी रणनीतियों, योजनाओं और मतदान के प्रचार-प्रसार करने के लिए कुछ समय दिया गया।
इसके उपरांत 28 जुलाई 2023 को विद्यालय में लोकतंत्र प्रणाली के अनुरूप मतदान कराए गए। लोकतंत्र प्रणाली में मतदान प्रक्रिया के संचालन के अंतर्गत वोटर आईडी चेकिंग कपिल सर ने की। मतदाता का हस्ताक्षर बादल सर ने लिया। उंगली पर सही का निशान मनीष पाटीदार सर ने, बैलेट पेपर रूपाली मैम ने दिए, वही सुपरविजन का कार्य जितेंद्र पाटीदार सर एवं विद्यार्थियों को अनुशासनपूर्वक लाने और ले जाने के लिए श्रीमती प्रतिभा मैम, विवेक शर्मा सर, सुश्री ऋषिका मैम के द्वारा अनुशासित रूप से आने – जाने एवं मतदान करने तक की सभी प्रक्रियाओं को संचालित किया गया। इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्णकर विद्यार्थियों ने अपना वोट डालकर निष्पक्ष चुनाव में अपनी भूमिका को समझा। आज मतदान का प्रतिशत 71% रहा। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों के सामने निष्पक्ष रूप से मतों की गिनती दिनांक 1 अगस्त 2023 को की जावेगी। शाला प्रबंधक विकास पाटीदार ने आयोजन के उद्देश्यों के साथ छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी। जितेंद्र पाटीदार सर ने इस पूरी प्रक्रिया के बारे में सभी को जानकारी दी। इस चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए एवं बहुत ही अच्छे तरीके से सुचारू रूप से चुनाव प्रक्रिया संचालित करने के लिए सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का संस्था चुनाव अधिकारी इकबाल खान ने आभार प्रकट किया। इस सफलतम आयोजन पर संस्था चेयरमैन रामेश्वर पाटीदार, डायरेक्टर विकास पाटीदार मैनेजिंग डायरेक्टर रश्मि पाटीदार एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी।