जिले के अस्पतालों में पर्याप्त एंटी स्नेक सीनम उपलब्ध है
नीमच। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस बघेल ने जिले के नागरिकों को सूचित किया है। कि वषार्काल के दौरान जमीन में पानी भराव के कारण विभिन्न प्रकार के जहरीले जानवरो के खेत खलिहान, मकान, एवं रास्ते सहित अन्य स्थानो पर निकल आने की संभावना रहती है। इन जहरीले जानवरों के काटने से व्यक्ति के शरीर में जहर फैल सकता है। जहरीले जानवरों के जहर को रोकने एवं व्यक्ति के समुचित उपचार के लिए नीमच जिले की समस्त चिकित्सा संस्थाओ जैसे जिला चिकित्सालय, शासकीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्स्य केन्द्रो पर एंटी स्नेक वीनम (एएसडी) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
चिकित्सकों व्दारा उक्त औषधि एंटी स्नेक डोज (एएसडी) के माध्यम से सर्पदंश के व्यक्ति का सफलतम उपचार किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस बघेल ने अत: जनहित में नागरिकों से अपील की है कि अधविश्वास में न आकर सर्पदंश या अन्य जहरीले जानवरों के काटने पर मरीज को तत्काल निकट की उपरोक्त स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार के लिए शीघ्र लेकर जायें और अपने परिजन के जीवन की रक्षा करें।