भारत माता की जय के बिना हर ज्ञान शून्य की तरह

ब्यावरा ।  राजगढ़ के शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय में स्कूल चले अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेशन स्पीच के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नेवज समग्र विकास समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी साकेत शर्मा उपस्थित हुए, सर्वप्रथम बच्चो और अतिथियों ने शारदा माता की सामूहिक प्रार्थना की, इसके बाद बच्चो को मोटिवेट करने के उद्देश्य से साकेत शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चो से कहा कि अपनी हर पढ़ाई में भारत माता की जय का भाव हमेशा होना चाहिए।
बगैर भारत माता की जय के बड़ी से बड़ी पढ़ाई ज्ञान शून्य से बदतर है, इस संबंध ज्यादा पड़ा लिखे बच्चे और उसके माता पिता के बीच का करुण और दुखद एक संवाद भी सुनाया और पहाड़ पुरुष दशरथ लोधी का उदाहरण भी बच्चो को समझाया जिसमे उन्होंने अनपढ़ मजदूर होते हुए भी छीनी और हथौड़े से पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी, साकेत शर्मा ने शिक्षक और बच्चो से कहा कि जैसा मंच से व्यवहार होगा वैसा ही सामने वाले अनुसरण करते है, इसलिए हम मंचासीन लोगों को भी हमेशा अनुकरणीय व्यवहार करना चाहिए, साथ ही कहा कि हम सभी बच्चो को नौकरी की अपेक्षा मालिक बनने की पढ़ाई करना चाहिए, बड़ा नोकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बनने का प्रयास करना, हर व्यक्ति को अपने नगर में एक सामाजिक प्रकल्प से जरूर जुड़ना चाहिए, चाहे पर्यावरण हो या जल संरक्षण हो या मंदिर जैसे अन्य कोई भी सामाजिक कार्य हो सकते है, अंत में श्री शर्मा ने कहा कि आप 90 प्लस की पीढ़ी हो हमारे समय में तो गुड सेकंड ही बहुत बड़ी बात होती थी, आपसे पूरे देश, प्रदेश और नगर को बहुत उम्मीद है आप ही देश वर्तमान और भविष्य हो, हमेशा माता पिता और गुरु की बात मानना है कभी भी इन तीनो की बात मत काटना, श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए भी दी, इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र परमार, राजेश शर्मा, मुकेश पिपलोटिया, लक्ष्मी नारायण नामदेव सहित पूरा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Author: Dainik Awantika