गाय का दूध पीने वाला स्वस्थ्य, तेज बुद्धि व स्पूर्ति वाला होता है,
भैंस का दूध पीने वाला व्यक्ति आलसी हो जाता है
जीरापुर । पिछले 12 वर्षों से गाय के प्रति लोगों को जागरूक करने पदयात्रा पर निकली चारु गोपाल दीदी ने शिव शक्ति धाम मंदिर स्थित प्रांगण में लोगों को गाय माता व उनसे उपलब्ध होने वाले दूध,गोमूत्र व गोबर से होने वाले कई फायदो को बताया।
दीदी की पदयात्रा नगर जीरापुर पहुंची जहां शाम 7 बजे किशनगढ़ मंदिर से यात्रा शिव शक्ति धाम मंदिर को निकली जिसमें बड़ी संख्या में कलश लिये महिलायें यात्रा की अगवानी कर रही थी, इसका समापन शिव शक्ति धाम मंदिर पहुंच हुआ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया इस मौके पर शिव शक्ति धाम परिसर में दीदी द्वारा गौ माता के हमारे जीवन मे महत्व को बताते हुए कहां की जब तक गायों को घर-घर बांधा जाता था तब घर घर सुख, शांति व समृद्धि हुआ करती थी जब से गायों को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया गया है तब से बेशक लोगों की इनकम बड़ी है पर वह सुख व शांति अब दिखाई नहीं देती।
उन्होंने बताया कि गाय माता माता का दूध पीने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ तेज बुद्धि व हष्ट पुष्ट होता है वही भैंस का दूध पीने वाला व्यक्ति आलसी हो जाता है, गाय से मिलने वाले दूध गोमूत्र व गोबर हमारे लिए औषधि का कार्य भी करते हैं गर्भवती महिलाएं अगर गाय का दूध पिती हैं तो बच्चा हमेशा स्वस्थ व तेज बुद्धि वाला व गुणवान होता है वही गोबर से भी कई औषधि के रूप में उपयोग होते हैं जिनकी संक्षिप्त में दीदी द्वारा जानकारी दी गई, इस मौके पर उन्होंने प्लास्टिक की बनी पॉलिथीन औकात याद करने का भी कहा, अंत में उन्होंने सभी से गुरु दक्षिणा मांगते हुए कहा कि हमें आप क्या गुरु दक्षिणा देंगे हम पैसा रूपया सोना चांदी आदि कुछ नहीं लेते हमें तो आपसे एक ही गुरु दक्षिणा चाहिए जो नशा करता है नशा छोड़ दें चाय भी नशे में आती है।
आज से ही चाय का त्याग करें यही हमारी सच्ची दक्षिणा होगी।इस मौके बड़ी संख्या में गौ सेवक नगरवासी महिलाएं उपस्थित रही।