माहेश्वरी महिला संगठन की सात सागर नौ नारायण यात्रा सानंद संपन्न

देवास। जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सात सागर नौ नारायण यात्रा संयोजकद्वय मनीषा लाठी व श्रुति गोरानी ने बताया कि संगठन की पुरुषोत्तम मास में उज्जैन सात सागर और नौ नारायण यात्रा 27 जुलाई गुरुवार को आनंदपूर्वक संपन्न हुई। पं. गोपालकृष्ण जोशी के निर्देशन में यात्रा सुबह श्री चिंतामन गणेश के दर्शन व क्षिप्रा मैय्या का पूजन कर प्रारंभ हुई और सात सागर और नौ नारायण पूजन करते हुए रामानुजकोट पर समाप्त हुई। यहाँ सभी बहनों ने रामानुजकोट पीठाधीश्वर 1008 स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी के आशीर्वचन का लाभ लिया और भगवान लक्ष्मी वेंकटेश का पूजन अर्चन किया। यात्रा में माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष मंगला परवाल, जिला सचिव रितु तापडि?ा, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमारी इनानी, आध्यात्म एवं परंपरा समिति सह संयोजिका सीमा तापडि?ा सहित 36 बहनें उपस्थित रहीं। सहित कन्नौद, लोहारदा, बागली, संदलपुर, सोनकच्छ व देवास की बहनों ने भाग लेकर पुरुषोत्तम मास में पुण्य लाभ लिया। अंत में रामानुजकोट में स्वामी जी के सानिध्य में प्रसादी के साथ धार्मिक यात्रा का समापन हुआ।