एक महीना बीता, कम नहीं हुए सब्जियों के भाव, धंधा भी चौपट
सारंगपुर। सारंगपुर में पूरे 1 महीने बाद भी सब्जियों के रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे अब ग्राहकों के साथ सब्जी विक्रेता भी परेशान हो गए हैं। महंगी सब्जी होने की वजह से व्यापारियों का धंधा भी चौपट होने लगा है। वहीं दूसरी ओर सारंगपुर में वर्षा नहीं होने की वजह से गर्मी के कारण सब्जियां खराब हो रही है। 1 महीने बाद भी टमाटर के रेट कम नहीं हुए हैं। अभी भी बाजार में 160 किलो टमाटर बिक रहा है। महंगाई के चलते टमाटर की मांग भी कम हो गई है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है।
शहर में सब्जी की दुकान लगाने वाले सुरेश पुष्पद ने बताया किथोक मंडी में गिलकी भिंडी को छोडकर 90 परसेंट सब्जियां बाहर से आ रही है। जिनके रेट काफी बडे हुए हैं। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं द्वारा अगर बडे हुए रेट में सब्जी ले ली जाती हैं, तो बाजार में रेट बडे होने से इन सब्जियों की मांग कम हो रही है। ऐसे में इन दिनों मौसम की वजह से सब्जियां खराब भी हो रही है, जिससे सब्जी विक्रेताओं को घाटा उठाना पड रहा है।