पचमढ़ी मानसून हील मैराथन में कविता शर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
देवास। मानसून हील मैराथन का आयोजन पचमढी में हुआ, जिसमें कविता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवास जिला कापोर्रेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पचमढ़ी में आयोजित हुई पचमढी मानसून हील मैराथन जिसमें तीन कैटिगरी में रेस रखी गई थी। जिसमें देवास जिला कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सह सचिव कविता शर्मा जी ने 10 किमी रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास का नाम रोशन किया। श्री शर्मा की इस उपलब्धि पर देवास जिला/कापोर्रेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं हिन्द फौज सैनिकों ने सयाजी गेट पर स्वागत कर सम्मान किया।