बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बनना

ब्यावरा। राजगढ़ शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल चले अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेशन स्पीच के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नेवज समग्र विकास समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी साकेत शर्मा उपस्थित हुए, सर्वप्रथम बच्चो और अतिथियों ने शारदा माता की सामूहिक प्रार्थना की, इसके बाद बच्चो को मोटिवेट करने के उद्देश्य से साकेत शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चो से कहा कि अपनी हर पढ़ाई में भारत माता की जय का भाव हमेशा होना चाहिए, बगैर भारत माता की जय के बड़ी से बड़ी पढ़ाई शून्य से बदतर है, साथ ही कहा कि हम सभी बच्चो को नौकरी की अपेक्षा मालिक बनने की पढ़ाई करना चाहिए, बड़ा नोकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बनने का प्रयास करना चाहिए।