समरसता यात्रा आज बड़-नगर तहसील में प्रवेश करेगी

 इंगोरिया ।  समरसता यात्रा में जन संवाद कार्यक्रम, ग्राम की मिट्टी और नदियों का जल संग्रह वाहनों में किया जायेगा।
प्रदेश में संत शिरोमणि गुरुदेव रविदासजी समरसता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन जिले में रत्तागढ़ खेड़ा से यात्रा प्रवेश करेगी । 30 जुलाई को जनपद पंचायत बड़नगर के ग्राम पंचायत रुनिजा में प्रात: 10 बजे से रवाना होकर समरसता यात्रा गजनीखेड़ी, सुंदराबाद, अनाज मंडी बड़नगर, मौलाना, खरसोदखुर्द, सरसाना, इंगोरिया, जहांगीरपुर, पलसोड़ा एवं खाचरौद जिले की ग्राम पंचायत पासलोद दोपहर 2.35 पर पहुंचेगी। समरसता यात्रा में संत, पुजारी, सरपंच, सचिव एवं जन अभियान परिषद, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के साथ ग्रामीण जन भी भागीदारी करेंगे। मॉनिटरिंग कार्यक्रम अधिकारी अशोक चौरड़िया एवं पर्यवेक्षक जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक रेणुका रहेगी । इस अवसर पर ग्राम की मिट्टी एवं नदियों का पानी का सांकेतिक संग्रहण यात्रा में आने वाले वाहन तक पहुंचाया जायेगा। समरसता यात्रा के आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत सचिव मुकेश चौहान ने बताया कि बड़नगर तहसील में 30 जुलाई से प्रारंभ होकर 1 अगस्त तक यात्रा ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों का भ्रमण करेगी।