शिशु मंदिर में स्मार्ट क्लास एवं शिशु वाटिका के लोकार्पण समारोह में स्मार्ट टीवी, कबड्डी मेट प्रदान की

रुनिजा ।   विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर खेड़ावदा में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण और शिशु वाटिका का उद््घाटन समारोहपूर्वक किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, सरपंच राजेश धाकड़, भगवानलाल सेकवाड़िया (भवन निर्माण समिति अध्यक्ष), गोपाल सेकवाड़िया पूर्व सरपंच, गोवर्धनलाल सेकवाड़िया, संयोजक समर्थ पटेल अतिथि के रुप में मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथयों ने माता सरस्वती के चित्र का पूजन कर समारोह का शुभारम्भ किया। विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का स्वागत आचार्य, परिवार और प्रधानाचार्य प्रकाश पटेल ने किया। अतिथियों द्वारा कक्ष व शिशु वाटिका का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शिशु वाटिका हेतु जिन भैया-बहनों का पूर्व में नवोदय में चयन हो गया उनके अभिभावक घनश्याम पटेल, गोपाल पटेल, संतोष खारोल, प्रकाश सालित्रा, माधव सेकवाडिया, राजेश पोपंडिया ने विद्यालय को स्मॉर्ट टीवी प्रदान की। इसी कड़ी में खेल एवं कल्याण विभाग की ओर ब्लॉक खेल समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया ने विद्यालय में कबड्डी खेल के लिए कबड्डी मेट प्रदान की गई। अतिथियों ने भैया-बहिनों को नशा मुक्ति हेतु सामूहिक शपथ दिलाई।र्
कार्यक्रम में गोवर्धनलाल सेकवाडिया अध्यापक की सेवा निवृत्ति होने पर उनका शिशु मंदिर परिवार द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवड़ा ,एव सरपंच राजेंश धाकड़ द्वारा विद्यालय को यथा संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पटेल ने किया इस अवसर अभिभावकों की ओर से अतिथियों का स्वागत हरिओम सिंह सोलंकी ,घनश्याम नाथ योगी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी महिपाल सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई ।