कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अब बना पीएमश्री हायर सेकेंडरी स्कूल

ब्यावरा। राजगढ़ नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल को हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री स्कूल योजना से संबद्ध किया है जिससे देश के कुछ चयनित स्कूलों का चयन हुआ है। इस योजना के अंतर्गत स्कूल में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसमें आखरी दिवस समापन पर पौधारोपण, खेल प्रतियोगिता, पीएमश्री योजना परिचय सहित कार्यक्रमों के साथ नगर जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। इस नगर में जागरूकता रैली को नेवज समग्र विकास समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता साकेत शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नगर में स्कूली छात्राओं को रवाना किया। इसके पहले साकेत शर्मा ने सभी पीएमश्री स्कूल की बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बहुत भाग्यशाली हंै जो आपका स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बारीक नजर में आ गया है, इस पीएमश्री की योजना के माध्यम से इस स्कूल और आपका सर्वांगीण विकास होगा, इस दौरान सभी अतिथियों ने पौधारोपण और खेल गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विजया जोशी, मिथलेश हाड़ा, दिनेश गुप्ता, राजेश लश्करी, प्रेम नारायण साहू, श्रीमती सुशीला शर्मा, सुश्री स्वेता शर्मा सहित समस्त स्टाफ और स्कूल की छात्राएं उपस्थित थी।

Author: Dainik Awantika