चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरप्तार
जीरापुर। थाना माचलपुर में फरियादी सूरज पिता अनिल मेवाड़ा जीरापुर की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया। इस दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति उदयराम गुर्जर 24 साल निवासी खेड़ी गौतमपुरा और कमल वर्मा 25 साल निवासी कुंडीखेड़ा नाली में लोहे के पाइप जमीन में गाड कर छुपा रहे जिनको घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों ने भारूगढ़ जोड़ के पास बने टीन के सेट के अंदर से लोहे के 19 नग चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी किये 19 नग पाइप एव मोटर साइकिल कुल कीमत 87 हजार रूपए जप्त कर गिरफ्तार किया एवं आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया।