रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन
ब्यावरा। आओ हम सब मिलकर करें रक्तदान, हमारे एक यूनिट ब्लड डोनेट करने से बच सकती है किसी की जान, राजगढ़ जिला अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए ब्यावरा शहर में भारत एकता ग्रुप ब्यावरा एवं वेश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में नगर के पीपल चौराहा पर रक्तदान शिविर लगाया गया। राजगढ़ से आई ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश शासन वाहन में रक्तदाताओं के द्वारा ब्लड डोनेट किया जा रहा है। ब्लड डोनेट स्टॉफ में डॉक्टर जे के शाक्य प्रभारी अधिकारी ब्लड स्टोरेज सिविल अस्पताल ब्यावरा, राजकुमार भिलाला प्रभारी एल टी रक्तकेंद्र , श्रीमती स्वपना राय एल टी, अमित सक्सेना एलए रक्त केंद्र, मनमोहन विश्वकर्मा, वाहन चालक होकम गुर्जर सहित भारत एकता ग्रुप ब्यावरा एवं वेश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के सदस्य उपस्थित रहे।