महाकाल में श्रावण की भीड़, 19 दिन में 3 करोड़ का लड्डू प्रसाद खरीद ले गए श्रद्धालु
– प्रसाद की इतनी मांग कि अब मंदिर समिति मशीन से तैयार करने पर विचार कर रही
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में अब देशभर से इतने लागे आ रहे हैं कि लड्डू प्रसाद की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। श्रावण के 19 दिन में ही 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का लड्डू प्रसाद बिक गया। पिछले सालों का रिकॉर्ड देखे तो इतना प्रसाद कई महीनों में भी नहीं बिकता था।
मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि जब से महाकाल लोक बना है मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। पहले 25 से 30 हजार लोग मंदिर मुश्किल से आते थे। अब प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। शनि-रवि और सोमवार को तो यह संख्या डेढ़ से दो लाख तक भी पहुंच जाती है। ऐसे में हर श्रद्धालु लड्डू प्रसाद भी खरीद रहा है। इसलिए प्रसाद की बिक्री भी बहुत अधिक बढ़ गई है। इसलिए समिति अब मशीन से लड्डू प्रसाद तैयार करने पर विचार कर रही ह। इस बार श्रावण के अभी 19 दिन में ही लड्डू प्रसादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई। तीन करोड़ रुपए से अधिक के लड्डू बिक चुके हैं। कुल 9,200 किलो लड्डू श्रद्धालु खरीद ले गए।
इस साल जनवरी से जुलाई
तक 27 करोड़ के लड्डू बिके
इस साल 2023 में जनवरी से अभी जुलाई तक कि बात की जाए तो 7 महीने में 27 करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक का लड्डू प्रसाद बिका। जिसका वजन 7 लाख 73 हजार किलो है।
जानिए क्यों खास है महाकाल के
लड्डू , क्या खरीद ले जाता हर कोई
– महाकाल का लड्डू प्रसाद इसलिए खास है क्योंकि इसके स्वाद का कोई तोड़ नहीं।
– बाजार में ऐसा लड्डू डबल कीमत में भी नहीं मिलता। क्योंकि इसमें शुद्ध बेसन, घी, ड्रायफ्रूट्स व शकर का इस्तेमाल होता है।
– समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण की इकाई चिंतामन में है जहां इसे बहुत ही शद्ध वातावरण में निर्मित किया जाता है।
– लड्डू इकाई को सैफ भोग का अवार्ड भी मिल चुका है।
– सबसे खास बात यह है कि यह लड्डू 400 रुपए किलो में मंदिर के काउंटरों से बिकता है।
– जबकि बाजार में असली के घी के बेसन के लड्डू 500 रुपए किलो में मिलते हैं। लेकिन उनमें भी यह स्वाद नहीं होता।
– 2022 में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 856 करोड़ रुपए से बनने वाले महाकाल लोक के पहले चरण का लोकार्पण किया था।
– इसके बाद से उज्जैन में देश भर से लाखों भक्त महाकाल दर्शन के लिए आने लगे।
– प्रत्येक श्रद्धालु अपने साथ थोड़ी बहुत मात्रा में लड्डू प्रसाद जरूर ले जाता है।
– यहां के लड्डू को भारत सरकार की संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाइजीन के लिए फाइव स्टार रेटिंग दी है।