महकाल गर्भगृह में प्रवेश को लेकर हंगामे की 6 सदस्य कर रहे जांच

– समिति को रिपोर्ट सौपने के बाद हो सकती है कार्रवाई 

– पार्षद माया त्रिवेदी ने 100 महिलाओं के साथ की थी मांग

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में दो दिन पहले कावड़ यात्रा लेकर गर्भगृह में जल चढ़ाने पहुंची कांग्रेस पार्षद श्रीमती माया त्रिवेदी को 100 महिलाओं के साथ मंदिर प्रशासन ने अंदर प्रवेश से रोक दिया था जिसके विरोध में उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था। 

इसे लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने 6 लोगोें की एक जांच कमेटी बनाई है जिसकी रिपोर्ट के बाद समिति मामले में कार्रवाई कर सकती है। पार्षद त्रिवेदी का आरोप है कि श्रावण मास में जब गर्भगृह में आम प्रवेश बंद ही है तो फिर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अंदर जाकर कैसे दर्शन कर गए। साथ ही कई वीआईपी लोग प्रतिदिन अंदर जाकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। इसका वे मीडिया को प्रमाण भी दे चुकी है। तो फिर उन्हें अंदर जाने से क्यों रोका गया। इधर समिति का कहना है कि पार्षद त्रिवेदी ने महिला कावड़ियों के साथ जबरन नंदी हाल में घुसने की कोशिश की। इसके वीडियो भी सामने आए है। इस पर समिति ने 6 सदस्य टीम का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। समिति में सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राम गुरु, राजेंद्र शर्मा, महेश पुजारी, दिनेश पुजारी व अमर पुजारी शामिल है।मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।